भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जेएलएनएमसीएच के जीएनएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट की नर्सिंग छात्राओं (2024-27 सत्र) की लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी मायागंज अस्पताल के ऑडिटोरियम में मंगलवार को हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय अवर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल डॉ. रामप्रीत सिंह, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर प्रमंडल रूप नारायण शर्मा, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्राचार्य बिंदु कुमारी ने लैंप लाइटिंग के बाद नर्सिंग छात्राओं को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय अवर निदेशक डॉ. रामप्रीत सिंह ने कहा कि किताबों की पढ़ाई अब आप सभी नर्सिंग छात्राओं की खत्म हो रही है। इसके बाद आपकी सेवा, दक्षता की परीक्षा मरीजों के बीच होगी। अस्...