गया, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर मगध मेडिकल की जीएनएम छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली मगध मेडिकल से शुरू होकर चंदौती मोड़ तक गई और पुनः मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। छात्राओं ने हाथों में पिंक गुब्बारे लेकर लोगों को एड्स से बचाव और जागरूकता का संदेश दिया। "रिश्तों के प्रति रहो ईमानदार, तभी होगा एड्स पर प्रहार" तथा "जानकारी, बचाव और सुरक्षित व्यवहार-एड्स से रखे दूर हर बार" जैसे नारे लगाकर उन्होंने लोगों को जागरूक किया। इसके बाद जीएनएम संस्थान में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राधा रानी प्रथम, सोनाली कुमारी द्वितीय और पूनम कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को एआरटी सेंटर के प्रभारी डॉ. महमूद आलम और प्राचार्या सुजाता कुमारी ने पुरस्कृत किया। डॉ. आलम ने एड्स मरीजों को घबराने के बजाय नियमित दवा लेने की सलाह द...