सीतामढ़ी, जून 21 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) आशीष शर्मा की मौत को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इस मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। इससे आहत परिजनों, स्वास्थ्यकर्मियों और आम जनता में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। लोगों का आरोप है कि जांच को जानबूझकर लंबा खींचा जा रहा है और सच्चाई को दबाने की कोशिश हो रही है। मालूम हो कि आशीष शर्मा की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जीएनएम और एएनएम के दर्जनों साथियों ने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और 16 मई को एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की थी। डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन ...