भभुआ, अगस्त 5 -- कैमूर जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत पद के मुताबिक कार्यरत नहीं हैं जीएनएम व एएनएम, हो रही है परेशानी सदर, अनुमंडल, रेफरल, पीएचसी, सीएचसी में कराती हैं प्रसव कार्य एपीएचसी व सीएचसी की कई जीएनएम व एएनएम हैं प्रतिनियुक्ति पर पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त जीएनएम 236 118 118 एएनएम 474 288 186 (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के सरकारी अस्पतालों में जीएनएम व एएनएम की कमी से चिकित्सकीय कार्य प्रभावित हो रहा हैं। कैमूर जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत पद के मुताबिक जीएनएम व एएनएम कार्यरत नहीं हैं। जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल, रेफरल, पीएचसी, सीएचसी में जीएनएम व एएनएम प्रसव कार्य कराती हैं। क्योंकि जिले के सरकारी अस्पतालों में महिला डाक्टर की भारी कमी है। जिले के छह अस्पतालों में 11 महिला डाक...