बुलंदशहर, जनवरी 21 -- सिकंदराबाद। लुहारली टोल प्लाजा पर 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल रूम का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसका उद्देश्य नेशनल हाईवे पर यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों एवं दुर्घटना रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हाईवे सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। उन्हें सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, घटना पहचान प्रणाली,एटीएमएस की कार्यप्रणाली तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया।विद्यार्थियों को ट्रैफिक साइनबोर्ड का वर्गीकरण, कोहरे के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा सावधानियाँ,व्यवहार संबंधी सड...