रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों के उन विद्यार्थियों के लिए, जो जेनेरिक इलेक्टिव (जीई) विषय की विशेष परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे थे, उन्हें अवसर देते हुए पुन: एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को कुलपति प्रो डीके सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो विद्यार्थी पूर्व में आयोजित विशेष परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण हो गए थे, उन्हें अब एक बार फिर परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड के विकल्प पर भी विचार कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। जानकारी के मु...