सिमडेगा, अप्रैल 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पास्का पर्व के मौके पर रविवार की सुबह जीईएल मतावलंबी कब्रिस्तान में आयोजित आराधना समारोह में भाग लिया। रविवार की सुबह जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल के विभिन्न गिरजाघरों में आयोजित अनुष्ठान में भी काफी संख्या में धर्मावलंबियों ने आराधना समारोह में भाग लिया। जिले के विभिन्न कब्रिस्तान में आयोजित आराधना समारोह विभिन्न पादरियों-पास्टरों के द्वारा संपन्न कराया गया। जीईएल चर्च घोचोटोली में आयोजित अनुष्ठान में बोलते हुए पादरी ने कहा कि प्रभु यीशु मनुष्य को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी और वे पुर्नजीवित हुए और लोगो को पाप से घृणा करने, दूसरों की सेवा करने के बारे में बताया। इसलिए जरुरत है हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन व्यतित करना चाहिए। मौके पर काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थ...