रांची, जून 8 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जीईएल चर्च चियूर पाद्रीपन में रविवार को पेंटिकोस्ट पर्व के अवसर पर 43 युवा युवतियों ने पवित्र दृढ़िकरण ग्रहण किया। साथ ही पवित्र प्रभुभोज का अनुष्ठान किया गया। जिसमें हजारों विश्वासी भाई बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर पादरी ख्रीस्त मंगल टुटी ने नए दृढ़िकृत युवा-युवतियों को परमेश्वर की आज्ञा और प्रेम में बने रहने कि शिक्षा दी। उन्होंने दृढ़ीकरण आराधना के क्रम में उपदेश देते हुए कहा कि जो कोई परमेश्वर की आज्ञाओं को मानता है, उसपर परमेश्वर का प्रेम बना रहता है। उसका प्रमाण यह है कि वे आपस में प्रेम रखें, एक-दूसरे से मेल मिलाप रखें। मेल मिलाप में एकता बनी रहती है और एकता से बुराइयों का सामना करने में बल मिलता है। उन्होंने कहा कि यीशु ने परमेश्वर की आज्ञाओं को माना, क्रुश की मृत्यु को सह लिया और संसार को पाप से ...