रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स रोशपा टॉवर का स्वामित्व रोशन सुरीन से जीईएल चर्च को मिल गया। एचआरडीसी सभागार में गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वरदत्त कंडुलना ने दी। बताया कि 2018 में चर्च ने सदर रांची उप-विभागीय दंडाधिकारी के पास मामला दर्ज कराया था। न्यायालय ने 26 नवंबर 2025 को आदेश पारित करके करीब 1.98 एकड़ वाले इस टावर का वैध मालिक चर्च को घोषित किया और किराएदार रोशन सुरीन के निष्कासन का आदेश दिया। कंडुलना ने बताया कि पूर्व में वहां जीईएल चर्च प्रेस था। 1988 में प्रेस की स्थिति खराब होने पर विकास के लिए 30 वर्ष के लीज पर दिया गया। लेकिन लीज की शर्तों का पालन नहीं हुआ और 1995 में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद 2005 में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, पर इस बार भी 201...