भागलपुर, सितम्बर 9 -- गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह से 14 के बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि नहीं मिलने पर, पीड़ितों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर घेराव कर प्रदर्शन किया। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हमलोगों को पिछले दो-तीन वर्षों से बाढ़ आने के बाद भी जीआर राशि सहित किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती है। जनप्रतिनिधि के नजदीकी लोगों के एक ही परिवार के सभी सदस्यों को जीआर राशि का भुगतान कर दिया गया है। ग्रामीण तेज नारायण हरिजन, सीता देवी, सरिता देवी, प्रेमा देवी ने कहा कि कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। अतएव हार कर आज अंचल कार्यालय में आए हैं, लेकिन यहां भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं। पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पुष्पक सिंह के द्वारा अंचल कर्मियों से मिलकर बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि नहीं मिलने की जानकारी दी गई। अंचलाधिक...