भागलपुर, सितम्बर 12 -- गोबिंदपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित दर्जनों परिवारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने तत्कालीन सीओ सह वर्तमान आरओ मनोहर कुमार की गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की और कई लोग गाड़ी के आगे लेट गए। प्रभावितों, जिनमें लक्ष्मी देवी, सोनी देवी, जनार्दन यादव, प्रभु मंडल आदि शामिल थे, ने बताया कि दो बार बाढ़ झेलने के बावजूद उन्हें जीआर और फसल क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत बाढ़ अनुश्रवण समिति द्वारा भरे फॉर्म एक माह पूर्व अंचल कार्यालय में जमा कराए गए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से न इंट्री की जानकारी दी जा रही है, न सूची सार्वजनिक की गई। बाढ़ में सबकुछ खो चुके ग्रामीण सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं। तत्कालीन सीओ ने कहा कि नए सीओ छुट्टी पर हैं, उनसे बात करें। मुखिया सुचिता देवी ने ...