भागलपुर, सितम्बर 17 -- प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुष अंचल कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हमारे घरों के चूल्हे डूब चुके हैं। घरों में अभी भी पानी एवं कीचड़ है। कई महिलाएं इतने आक्रोश में थीं कि हाथों में चप्पल भी उठा लिया। महिलाओं ने बताया कि पिछले साल भी हमलोगों को जीआर राशि नहीं मिली। इस बार भी टालमटोल किया जा रहा है। जबकि कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि मुखिया के माध्यम से सारी प्रक्रिया पूरी कर सारे कागजात जमा करा चुके हैं, फिर भी अंचल कार्यालय में काम नहीं हो रहा है। आक्रोशित लोगों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए और कहा कि सरकार हम गरीबों को हमारा हक दे। अन्यथा हम व्यापक आंदोलन को विवश होंगे। हंगामा देख नवनियुक्त अंचलाधिकारी चंद्रशेखर पासवान नीचे आए तथा मुखिया पुत्र कुंदन यादव, सीपीआई नेता अश...