देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 से जीआरपी ने दो अलग- अलग शराब तस्करों को सोमवार को दबोच लिया। जीआरपी ने उनके पास से 86 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद किया है। दोनों तस्कर शराब को बिहार ले जाने के फिराक में थे। सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 के पश्चिमी छोर पर जीआरपी ने दो अलग- अलग शराब तस्कर को दबोच लिया। पूछताछ में एक तस्कर ने अपना नाम संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व. बालेश्वर सिंह निवासी ग्राम खजवती दक्षिण टोला वार्ड नं. 02 थाना बैकुण्ठपुर जिला गोपालगंज (बिहार) बताया। वहीं दूसरे ने चन्दन कुमार पुत्र पारस दास निवासी पूरब मुहल्ला दबगर टोली वार्ड नं. 10 मीरगंज थाना मीरगंज जिला गोपालगंज (बिहार) बताया। जीआरपी ने उनके पास से पिट्टू बैग में एक के बैग से 41 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब एव...