शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो : 31 शाहजहांपुर प्लेटफार्म पर चेकिंग करती जीआरपी टीम। शाहजहांपुर। दिल्ली धमाके के बाद जिले में पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। उसी क्रम में मंगलवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी तथा आरपीएफ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्लेटफार्म की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर संदिग्ध यात्रियों के बैग की तलाशी ली, तथा यात्रियों से जानकारी की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रेन के कोच में रखे सामान की तलाशी ली। हालाकि इस दौरान जीआरपी पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामिग्री नही मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...