फरीदाबाद, मई 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। होडल में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने के मामले में आरोपी की तलाश तेज कर दी है। जीआरपी की दो टीम रेलवे ट्रैक के आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ कर रही है और गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि रविवार रात करीब दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर जा रही कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन हादसाग्रस्त होते-होते बचा था। रात करीब नौ बजे यह ट्रेन शोलाका स्टेशन से आगे अप मेन लाइन पर मथुरा की ओर जा रही थी। तभी होडल में अचानक इंजन का पहिया रेलवे ट्रैक पर पड़े एक बड़े पत्थर से जा टकरा गया और ट्रेन में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा। हालांकि इस दौरान ट्रेन को चला रहे लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रफ्तार को काबू किया और ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम को इसकी सू...