लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस (जीआरपी) में आए नए पुलिसकर्मियों के लिए तीन दिन का कैप्सूल कोर्स मंगलवार से शुरू किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन में कैप्सूल कोर्स के तहत पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ सेकेंड हरिकेश सिंह के नेतृत्व में यूपी के रेलवे नेटवर्क की संरचना, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था, रेल यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा, रेलवे क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति और जीआरपी की भूमिका के बारे में जानकारी इस दौरान दी जाएगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों से लगभग 300 नए पुलिसकर्मियों को सिविल पुलिस से जीआरपी में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...