शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर। अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहजहांपुर जीआरपी पुलिस ने दो व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर सदर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले के रहने वाले गौतम कुमार सक्सेना के पास मोबाइल बरामद हुआ है, वहीं दूसरे अभियुक्त बदायूं के रहने वाले आलम के पास नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों का पुराना इतिहास भी रहा है। जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश सिंह ने बताया अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...