आगरा, दिसम्बर 1 -- ट्रेनों के माध्यम से गांजा तस्करी रुक नहीं रही है। सोमवार को जीआरपी आगरा कैंट ने दक्षिण भारत से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से साढ़े सात किलो गांजा मिला है। बरामद गांजे की बाजार कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। जीआरपी ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक सोमवार सुबह दक्षिण भारत की ओर से आने वाली ट्रेन में अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। जीआरपी ने जाल बिछाया और प्लेटफार्म नं.-3 से ट्रेन से उतरे दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से एक बैग में 7.50 किलो गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम निर्जुन कुमार पुत्र विजय प्रसाद व मनीष कुमार पुत्र विष्णु देव ठाकुर निवासीगण पटना (बिहार) बताए। पूछताछ म...