हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई। जीआरपी ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपित को रेलवे स्टेशन हरदोई के पश्चिमी छोर सीतापुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। इसके बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ के आदेश में पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी झपट्टामारी, जहरखुरानी, मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर गुरुवार की रात में गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान रात में पुलिस में रेलवे स्टेशन हरदोई के पश्चिमी छोर सीतापुर पुल के नीचे से सुरसा थाना क्षेत्र के भिडाईया गांव निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गई तो आरोपित ने रेलवे टिकट घर ...