चंदौली, मई 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की रात डाउन की कालका मेल नेताजी एक्सप्रेस में सूचना के आधार पर जीआरपी एक विक्षिप्त अधेड़ को बरामद किया। दिल्ली से परिजनों ने फोटोग्राफ्स भेजकर जीआरपी से गुहार लगाई थी। रविवार को परिजनों के पहुंचने पर जीआरपी कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के थाना बवाना क्षेत्र के पूटखूर्द निवासी रमेश कुमार ने बीते शनिवार की शाम सूचना दी कि मेरे बड़े भाई 57 वर्षीय रतिभान भूलवश डाउन की कालकला मेल नेताजी एक्सप्रेस में सवार होकर जा रहे है। इसकी जानकारी अ ौर फोटोग्राफ्स के आधार पर ट्रेन के पहुंचने पर छानबीन शुरू की गई। इसके बाद काफी प्रयास से जनरल कोच में रतिभान बरामद कर लिये। वही रविवार को परिजनों के आने पर सौंप दिया गया।

हिं...