कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। जीआरपी ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की तारीखों से गायब चल रहे आरोपी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। जीआरपी ने कुम्हरमंडी में उसके आवास पर दबिश देकर पकड़ लिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि कुम्हार मंडी, रेल बाजार निवासी 29 साल का अनिल चौरसिया के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी था। वह कई दिनों से फरार चल रहा था। शुक्रवार को उसके घर से दबोचा गया। पूछताछ कर उसे न्यायालय भेज दिया है। इसके खिलाफ जीआरपी थाने में ही मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...