मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। जीआरपी ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरजनपदीय तस्करों को 20 किलो 900 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखाई देने पर दोनों से पूछताछ की गई। जांच में उनके बैगों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला कूचबिहार में किस्ता कारला पार्ट एक निवासी फजले खां और खलील बानो पत्नी जाहिद मियां निवासी कुंज बिहार, थाना टंकागर, जिला पुंडिबारी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वह गांजा पश्चिम बंगाल से लाकर दूसरे राज्यों में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। टीम को संदेह है कि इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्कर भी सक्रिय ह...