आगरा, नवम्बर 12 -- जीआरपी आगरा कैंट ने बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन से शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि चेकिंग के दौरान जीआरपी ने संदिग्ध दिख रहे एक युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृष्ण यादव पुत्र उदयवीर सिंह निवासी थाना मिरहची, जनपद एटा बताया। आरोपी ने बताया कि वह जीवनयापन के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों का कीमती सामान व मोबाइल चोरी करता है। जीआरपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...