आगरा, जून 22 -- जीआरपी आगरा कैंट ने ए श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर चट्टान सिंह उर्फ रामराज निवासी सवाई माधोपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से जीआरपी ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे कुली विश्रामगृह के पास से रविवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। आरोपी वारदात के इरादे से वहां पहुंचा था। आरोपी पर करौली जनपद में एक और सवाई माधोपुर जनपद में नौ मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। वह सवाई माधोपुर जनपद के पीलोंद थाने का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है। जीआरपी, गिरफ्तार आरोपी को राजस्थान पुलिस के हवाले करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...