संभल, जून 28 -- जीआरपी को गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक किशोरी व युवक बातचीत करते मिले। दोनों को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई। किशोरी गाजियाबाद की निवासी है और उसके पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर रखा थी। गाजियाबद पुलिस व किशोरी के माता पिता पहुंचने पर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया था। गुरूवार की रात जीआरपी थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म नंबर 2 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान बरेली की दिशा की ओर एकांत में एक किशोरी व युवक बातचीत करते दिखे। जीआरपी ने जब उनसे पूछताछ की तो वह सकपका गए। इसके बाद जीआरपी दोनों को थाने ले आई पूछताछ के दौरान किशोरी ने स्वयं को गाजियाबाद निवासी बताया। जबकि युवक थाना धनारी के सुल्तानगढ़ निवासी शहनवाज का निकला। जीआरपी ने सी प्लान के माध्यम से जानकारी की। थाना लोनी के प्रभार...