बरेली, अक्टूबर 13 -- त्योहरी सीजन के चलते चेकिंग के दौरान जीआरपी ने बरेली जंक्शन पर एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्लेटफार्म नंबर एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा तो उसकी चेकिंग की गई। तलाशी में उसके पास से 575 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। शनिवार को भी जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा टीम के साथ प्लेटफार्मों पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध युवक दिखा। चेकिंग टीम को देखकर युवक अपना बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी में उसके पास से अफीम की एक पोटली बरामद हुई। जिसमें 575 ग्राम अफीम थी। उसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख बताई गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दुर्गेश कुमार बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव मिलक जैदपुर का रहने बताया। वह क...