महाराजगंज, जुलाई 8 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड मुख्य मार्ग पर स्थित सिसवा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेप बिहार राज्य ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। युवक बिहार केपश्चिमी चंपारण के मोतिहारी का रहने वाला है। टीम अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी कार्यालय गोरखपुर ले गई। कुशीनगर जनपद के पडरौना जीआरपी चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवक ट्रेन से उत्तर प्रदेश की सीमा कुशीनगर के पनियहवा, खड्डा एवं सिसवा रेलवे स्टेशन से तस्करी कर शराब की खेप को बिहार ले जा रहे हैं। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सिसवा रेलवे स्टेशन पर कांस्टेबल प्रमोद यादव, रंजीत शाह, नितिन सिंह की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में शराब की खेप क...