गाजीपुर, मार्च 23 -- गाजीपुर। आगामी पर्व चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी का पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने रविवार को वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना की सलामी गार्द ने सलामी लेने के बाद सीसीटीएनएस, मालखाना, पुरुषबंदीगृह, शस्त्रागार और थाना कार्यालय का निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया। अवलोकन में रजिस्टरों को अद्यतन करने के लिए सर्व संबंधित को आदेशित किया। उसके बाद थाना में लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया। इसके बाद आगामी पर्व चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के मद्देनजर शस्त्रागार में शख, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा व दंगा नियंत्रण उपकरणों की स्थिति परखी। शस्त्रागार के समस्त दंगा नियंत्रण यंत्रों की एक्सपायरी आदि चेक करने के बाद सुव्यवस्थित रखने के ...