एटा, नवम्बर 15 -- विद्या विहार स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। सतपुड़ा, सहयाद्री, अरावली तथा विन्ध्या समूहों के छात्रों ने वार्षिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। रेड हाउस-सहयाद्री समूह को 2025-26 की चैंपियनशिप ट्रॉफी मिली। समापन समारोह में बीपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन चेयरमैन डा. अशोक कुमार ने छात्रों से कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महतवपूर्ण स्थान है। खेल हमारे जीवन में संघर्ष करना, उनसे कैसे जीता जा सकता है सिखाते हैं। लोकमन दास पब्लिक स्कूल अध्यक्ष स्वागत पचौरी, मोहर सिंह डिग्री कॉलेज अध्यक्ष राजे, रोटरी क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता, लायन क्लब अध्यक्ष अनुज चौहान उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जिम थॉमस ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। एमडी डा. अंकुर, डा. अमन, फार्मेसी कॉलेज निदेशक प्रोफ...