कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के क्रम में सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि सहायक थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक गांजे की खेप लेकर जीआरपी चौक की ओर आ रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 किलोग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ...