मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का माल पार कर दिया। चौकी प्रभारी अवकाश पर अपने घर गए थे। वापस लौटने पर ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जब दरोगा का घर सुरक्षित नहीं तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे होगी? चोरों ने चुनार जीआरपी चौकी प्रभारी के घर को निशाना बनाया और लगभग पचास हजार रुपए का सामान पार कर दिया। रेलवे कॉलोनी स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी चुनार रमाशंकर यादव का सरकारी आवास है। वें 27 नवंबर को अवकाश पर घर गए हुए थे। उसी दौरान चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने आलमारी और अटैची का लॉक तोड़ कर उसमें रखे पचास हजार रुपए पार कर दिया। रेलवे से संबंधित फाइल और कागजात भी बिखेर दिए थे। चौकी...