हाथरस, नवम्बर 7 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। बुधवार की रात्रि 8 बजे के लगभग रेलवे-स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस चौकी के पीछे टहलते समय एक युवक से तीन बाइक सवार मोबाइल छीनकर ले गये। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार आशीष कुमार पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मौहल्ला दमदपुरा अपने घर से महज 10 मीटर की दूरी पर जीआरपी चौकी के निकट मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। तभी स्टेशन की ओर से तीन बाइक सवार व्यक्ति आए और आशीष से मोबाइल छीनकर मौके से भाग निकले। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। और पीड़ित आशीष कुमार से तत्काल प्रार्थना पत्र लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आशीष कुमार ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है। उन्होंने कहा...