अमरोहा, मई 23 -- जीआरपी चौकी के पास गुरुवार को खंडहर पड़े क्वार्टर में सांप निकला। मौके पर हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों ने वन विभाग की टीम को बुलाते हुए सांप को पकड़वाया। ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों ने क्वार्टर में सांप देख शोर मचा दिया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास दूसरे क्वार्टर में रहने वाले लोग भी बाहर निकल आए। कुछ लोग सांप की वीडियो बनाने लगे। सूचना पर वन दरोगा संतोष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे व काफी कोशिशों के बाद सांप को पकड़ा। वन दरोगा ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...