गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अनुभाग गोरखपुर में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने की। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर शपथ ली। इसके उपरांत राष्ट्रगीत वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय सलामी दी और अधिकारियों-कर्मचारियों को डॉ. अम्बेडकर की दूरदर्शी सोच को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि भारत का संविधान नियमों और कानूनों का वह समूह है, जिसके आधार पर देश ...