आगरा, जुलाई 23 -- जीआरपी आगरा कैंट ने बुधवार को 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी कई महीनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। जीआरपी ने बुधवार को ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन नकवी ने बताया कि जीआरपी आगरा कैंट थाने में 2024 में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में सादिक हुसैन उर्फ कालिया पुत्र मौ. हुसैन निवासी थाना रामगढ़, जिला फिरोजाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। परंतु कई बार दबिश के बावजूद वह गिरफ्तार नहीं हो सका था। वह न्यायालय में भी पेश नहीं हुआ था। बुधवार को इंस्पेक्टर विकास सक्सेना को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सादिक हुसैन किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आगरा कैंट स्टेशन के पास खेरिया पुल के नीचे मौजूद है। जीआरपी ने आरोपी को दबोच ल...