आगरा, जुलाई 31 -- जीआरपी आगरा कैंट ने गुरुवार को तस्करी के 16 किलो से अधिक गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी रायपुर (छत्तीसगढ़) से गांजा लेकर आए थे। बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1/6 पर लिफ्ट के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपने नाम शैंकी व विवेक सिंह पुत्रगण किशन सिंह निवासी करावल नगर दिल्ली बताए। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया वह सगे भाई हैं। अलग, अलग किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं। यह गांजा रायपुर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से लेकर आये हैं। आगरा कैण्ट स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहे थे कि जीआरपी ने पकड़ लिया। जीआरपी ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...