आगरा, अक्टूबर 9 -- आगरा कैंट जीआरपी ने गुरुवार को आगरा कैंट स्टेशन पर लावारिस घूमते 10 वर्षीय बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया आठ अक्तूबर की रात 11.15 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बालक लावारिस घूमता मिला। बालक ने बताया वह हरीपर्वत क्षेत्र का रहने वाला है। माता-पिता से नाराज होकर घर से निकल आया है। जीआरपी ने परिजनों से संपर्क कर बच्चा उन्हें सौंप दिया। परिजनों ने बच्चे को पाकर खुशी व्यक्त करते हुए जीआरपी की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...