आगरा, मई 14 -- जीआरपी आगरा कैंट ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। चोर के पास से चोरी के दो मोबाइल मिले। चोर की गिरफ्तारी से दो मुकदमों का खुलासा भी हुआ। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि चेकिंग के दौरान जीआरपी ने प्लेटफार्म नं.-6 से कपील सैय्यद पुत्र परवेश निवासी टेढ़ी बगिया को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 25 हजार कीमत के चोरी के दो मोबाइल मिले। आरोपी ने बताया कि वह स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान चुराकर बाजार में बेचकर अपना जीवनयापन करता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...