आगरा, नवम्बर 19 -- जीआरपी आगरा कैंट ने बुधवार को शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि चेकिंग के दौरान आगरा कैंट पार्सल कार्यालय के पास स्थित मंदिर के पास से एक संदिग्ध युवक को दबोचा। तलाशी में युवक की जेब से 10 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में युवक ने बताया कि बरामद फोन चोरी का है। युवक ने अपना नाम अमर पुत्र राजू निवासी रकाबगंज बताया। युवक ने कहा कि वह चलती ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल चोरी करता है। जीआरपी ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी पर जीआरपी आगरा फोर्ट थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...