संभल, मई 7 -- रेलवे जीआरपी में तैनात मुख्य आरक्षी ने मेरठ में आयोजित 30वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर थाने का नाम रोशन किया। जिसके बाद एसओ सहित अन्य साथियों ने उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया। रेलवे जीआरपी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मोहम्मद मारूफ ने मेरठ में 23 से 26 अप्रैल तक हुई उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में मुरादाबाद जोन की टीम से भाग लिया। जिसमें उन्होंने 80 किलो ग्राम कलस्टर बॉक्सिंग में कास्य पदक जीत कर अपने थाने का नाम रोशन किया। मोहम्मद मारूफ ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जोकि नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं। चन्दौसी थाने पर पहुंचते ही उनका एसओ अजीत प्रताप सिंह और अन्य पुलिस...