शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- = परिजनों ने तिलहर पुलिस से मिलकर जल्द तलाश करने की मांग = सेना के जवानों ने पुलिस से मिलकर की जांच पड़ताल। = लापता सेना के जवान का नहीं मिला सुराग फोटो : 32 शाहजहांपुर जीआरपी थाना। शाहजहांपुर, संवाददाता। ट्रेन में लापता सेना के जवान माधव का पता नहीं चल पाया है। जिसको लेकर जीआरपी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। लापता सेना के जवान की तलाश के लिए जीआरपी की सर्विस लांस टीम लखनऊ से लेकर तिलहर क्षेत्र का मौका मुआयना किया। सर्विस लांस की टीम ने करीब चार घंटे की जांच के बाद कुछ खास हासिल नहीं कर पाई है। जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश की निगरानी में चल रही टीम ने तिलहर क्षेत्र में लोकेशन मिलने वाले स्थान पर जांच पड़ताल की। करीब ढाई घंटे तक चली जांच में तमाम लोगों से बातचीत की, लेेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उधर जीआरपी के साइबर ...