मथुरा, जुलाई 27 -- जीआरपी और कोतवाली पुलिस के बीच वृद्ध का शव फुटबाल बना रहा। वृद्ध के शव को लेकर ऑटो चालक करीब दो घंटे तक यहां से वहां घूमता रहा। बाद में कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कोई पता नहीं वो कब और कहां आ जाए। ऐसा ही कुछ इस 70 वर्षीय वृद्ध के साथ हुआ जो ट्रेन में सवार होकर मथुरा आए थे। ऑटो में सवार होने के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। शनिवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े ऑटो में वृद्ध आकर बैठे और ऑटो चालक अनमोल से गोवर्धन चौराहा चलने को कहा। चालक वृद्ध को ऑटो में लेकर चला, तभी कुछ देर के बाद ही वृद्ध की तबियत खराब हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसे देख ऑटो चालक घबरा गया और वह वृद्ध के शव को लेकर चौकी बाग बहादुर पहुंच गया। चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने उसे शव लेकर ज...