लखीसराय, जून 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। रेलवे स्टेशन बड़हिया पर मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया। जब जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी से एक विक्षिप्त युवक की जान बचा ली। घटना उस समय की है जब प्लेटफार्म संख्या दो से एक थ्रू मालगाड़ी गुज़र रही थी। मालगाड़ी को पहले से हरी झंडी की सिग्नल प्राप्त थी और ट्रेन तेज गति से प्लेटफार्म पार कर रही थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर अचानक उस युवक पर पड़ी जो इंजन के दो डिब्बों बाद ट्रेन की छत पर खड़ा था। जो हाई वोल्टेज तारों को छूने की कोशिश कर रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने ततपरता दिखाया और कंट्रोल को जानकारी देकर मालगाड़ी को रुकवाया। सम्भवतः पिछले स्टेशन मनकठ्ठा से भी आरपीएफ द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई थी। जिस कारण ट्रेन थ्रू सिग्नल पर होने के बा...