प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। महाकुंभ के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह को सम्मानित किया गया। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे आरपीएफ एन कोलांची की ओर से उन्हें सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में इंस्पेक्टर एके सिंह की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...