संभल, जनवरी 11 -- जीआरपी-आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग के दौरान अमृत भारत एक्सप्रेस के एक कोच के शौचालय से रविवार को तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। पंजाब से चलकर बिहार के सहरसा जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर एक बजे चंदौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां जीआरपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह और बरेली सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने व आरपीएफ ने एडीजी के आदेश पर संयुक्त रूप से ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान उन्हें जनरल कोच डी -4 के शौचालय में तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की पेटी में शराब की 36 बोतल थी। पुलिस ने मौके से पंजाब के जिला लुधियाना के गांव खन्ना निवासी युवक को हिरासत में ले लिया। युवक पंजाब स...