प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- माघ मेला में श्रद्धालुओं की हर संभव मदद के लिए मंगलवार को जीआरपी, आरपीएफ और रेलकर्मियों के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखने के लिए मंडल सभागार में बैठक हुई। जीआरपी एडीजी प्रकाश डी, डीआरएम रजनीश अग्रवाल, आईजी आरपीएफ प्रदीप कुमार गुप्ता, एसपी रेलवे प्रशांत वर्मा और सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित ने भीड़ प्रबंधन समेत मुद्दों पर चर्चा की। माघ मेला के दौरान रेलवे स्टेशनों एवं प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के आवागमन के लिए वन-वे सिस्टम व्यवस्था लागू रहेगा। भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ की विशेष टीम का गठन किया गया है। बैठक में तय हुआ कि जीआरपी, आरपीएफ और रेलकर्मी की आपसी सामंजस्य से श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...