मेरठ, दिसम्बर 16 -- रोहटा। जीआरटी पब्लिक स्कूल में सोमवार को क्रिसमस कार्निवल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि रोहटा थाना प्रभारी अनुराग सिंह रहे। विद्यालय चेयरमैन योगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिभा सिंह, विद्यालय प्रबंधक तुषार चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्निवल में मनोरंजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शूटिंग रेंज और खानपान के विविध आकर्षक स्टॉल लगाए गए। छात्रों ने रंग बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों के लिए बहुत सी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि आने वाले भविष्य में इसी प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...