बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार ने रविवार को जीआरपी थाना प्रभारी बस्ती का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना प्रभारी पंकज कुमार यादव की उपस्थिति में सभी अभिलखों को जांचा। साथ ही सीसीटीएनएस, मालखाना, शस्त्रागार, थाना कार्यालय आदि को देखा। इस दौरान मिली खामियां कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन पर बने यात्री हाल का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं को भी सीओ ने देखा। सीओ ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए साक्ष्य संकलित कर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। थानान्तर्गत हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी के लिए निर्देश देते हुए ट्रेन में होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं व रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए कार्य योजना बनाकर अ...