सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर नगर निगम में जीआई सर्वे को लेकर पार्षदों का विरोध जारी है। शनिवार को विधानसभा प्रभारी व पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से मुलाकात कर सर्वे निरस्त कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले छह माह में तीन बार धरना दिया जा चुका है और कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए हैं। पार्षदों का कहना है कि सर्वे में 12 मीटर की दरें पूरे नगर में लागू की गई हैं, जबकि अधिकांश गलियों की चौड़ाई इससे कम है। इससे व्यापारी, आमजन व अन्य वर्गों को भारी परेशानी हो रही है। इस मौके पर पार्षद हाजी गुलशेर, हाजी नूर आलम, मोहर्रम अली पप्पू, अब्दुल खालिक, अहमद मलिक, डॉ. मोहतसीन, डॉ. एहतेशाम, भूरा मलिक, परवेज मलिक, नदीम अंसारी, फराज अंसारी, राजीव अन्नू, नितिन...