झांसी, नवम्बर 26 -- बुन्देलखंड की पहचान जीआई टैग से बढ़ेगी यह बात कार्यक्रम दौरान मुख्य वक्ता डा रजनीकांत ने कही। वह केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत के पहले सभी ने संविधान दिवस मनाया। भौगोलिक उपदर्शन पर ओरिएंटेशन सत्र पद्मश्री डॉ. रजनीकांत मुख्य वक्ता के रूप में हुए। उन्होंने जीआई टैग से मिलने वाली कानूनी सुरक्षा, आर्थिक लाभ, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में उपयोगिता तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य वक्ता ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश आज जीआई टैग के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। जिसमें पूर्व मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद पांडेय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास उल्लेखनीय रहे हैं। सत्र के दौरान डॉ. रजनीकांत ने बुंदेलखंड और आसपास के क्षेत्रों के ...